नैनीताल, दिसम्बर 10 -- नैनीताल। आयुक्त दीपक रावत ने मंडल के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों समेत सभी सड़कों पर बगैर अनुमति के लगाए व्यावसायिक विज्ञापन के होर्डिंग एक हफ्ते में हटाने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों समेत पुलिस, वन, परिवहन, सड़क निर्माण से संबंधित विभागों को दिए हैं। उन्होंने इन होर्डिंग्स को सड़क सुरक्षा की दृष्टि से हानिकारक और दुर्घटनाओं की संभावना वाला बताया है। कुमाऊं आयुक्त ने हल्द्वानी-नैनीताल और हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर बिना अनुमति के व्यवसायिक विज्ञापन अधिक संख्या में पाए जाने पर भी कड़ी नाराजगी जताई है। कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर बड़े और चमकदार व्यावसायिक विज्ञापन की होर्डिंग्स आदि से चालकों का ध्यान भटकता है और वाहन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इससे यातायात नियमों का उल्लंघन भी होता है। उन्होंने अधिकारियों को जांच कर...