प्रयागराज, नवम्बर 19 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में भारतीय प्रतिरक्षा विज्ञान समाज (आईआईएस) के सहयोग से आयोजित चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'इम्यूनोकॉन 2025' का उद्घटन बुधवार को हुआ। संस्थान के निदेशक प्रो. आरएस वर्मा, आईआईएस के अध्यक्ष प्रो. अमित अवस्थी, चेयरमैन प्रो. शिवेश शर्मा, संयोजक डॉ. अंबक कुमार राय तथा सह-संयोजक डॉ. समीर श्रीवास्तव ने दीप जलाकर शुरुआत की। उद्घाटन सत्र में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के मेडिकल बायोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी विभाग की प्रो. सत्या डांडेकर ने कहा कि 2024 में पूरी दुनिया में लगभग पांच करोड़ लोग एचआईवी संक्रमित थे। जबकि 13 लाख नए संक्रमण सामने आए हैं। साफ है आज भी यह गंभीर चुनौती है। एचआईवी के खिलाफ लड़ाई अब केवल दवा पर निर्भर नहीं रहेगी बल्कि प्रतिरक्षा-तंत्र का पुनर्निर्...