नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में सुनील शेट्टी अपने दोस्त संजय दत्त के साथ मेहमान बनकर पहुंचे। इस एपिसोड में दोनों ने एक दूसरे के साथ काम करने के अपने अनुभवों और अपनवी दोस्ती के कई किस्से सुनाए। साथ ही, दोनों ने नए एक्टर्स को लेकर बात की। कपिल शर्मा ने कहा कि आप लोगों ने कई मल्टीस्टारर फिल्में की हैं, लेकिन अब क्यों मल्टीस्टारर फिल्में नहीं बनतीं? इसपर संजय दत्त ने कहा कि अब एक्टर्स को एक दूसरे को लेकर काफी इनसिक्योरिटी होती है।सुनील शेट्टी ने संजय दत्त की इस बात पर हामी भरी। संजय दत्त ने नए एक्टर्स के बारे में बात करते हुए चैलेंज वाली टोन में कहा कि पहले 40 साल यहां (इंडस्ट्री) टिक के तो दिखाओ। नए एक्टर्स को लेकर क्या बोले संजय दत्त सजंय दत्त ने नए एक्टर्स के बार में बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि आ...