प्रयागराज, अप्रैल 21 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने कहा है कि एक साथ चुनाव कराने से देश को आर्थिक लाभ तो होगा ही सामाजिक सद्भाव भी बढ़ेगा। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज मुट्ठीगंज में सोमवार को 'एक राष्ट्र एक चुनाव महिला सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह देश की जनता के लिए उठाया गया उपयोगी कदम है जिसकी बात राष्ट्रहित में भाजपा कर रही है। अगर एक साथ सभी चुनाव हों तो देश का बहुत सारा पैसा बचेगा और जो लोग चुनाव के लिए काला धन इकट्ठा करके रखते हैं वो भी बंद हो जाएगा। अध्यक्षता करते हुए न्यायमूर्ति विजयलक्ष्मी ने कहा कि 'एक राष्ट्र एक चुनाव का मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक मशीनरी का उपयोग कम करना है। जैसे शिक्षकों को भी चुनाव में लगा दिया जाता है जिससे बच्चों की शिक्षा ब...