रांची, नवम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। मानव विकास संस्थान (आईएचडी) और कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (एसकेआईपीए) 11 से 13 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन करेगा। एक समृद्ध झारखंड की ओर दृष्टि और रणनीतियां विषय पर सम्मेलन एसकेआईपीए परिसर में होगा। बताया गया कि यह आयोजन राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में होगा। शुक्रवार को प्रेस क्लब में इसकी जानकारी आयोजकों ने पत्रकारों को दी। बताया कि तीन दिनी सम्मेलन में 300 से अधिक देश-विदेश के नीति निर्माता, विद्वान, कॉर्पोरेट जगत के प्रतिनिधि और विकास कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके अलावा विदेशों से भी 50 से अधिक विशेषज्ञों आ सकते हैं। सम्मेलन में झारखंड की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, जनजातीयों की भूमिका, जलवायु परिवर्तन, रोजगार सृजन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...