बिहारशरीफ, अक्टूबर 9 -- 'एक वोट शेखपुरा के नाम थीम पर निकाली जागरूकता रैली लोगों से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील स्कूल व कॉलेजों में करायी गयीं नाटक व गायन प्रतियोगिताएं फोटो शेखपुरा चुनाव : शेखपुरा में बुधवार को निकाली गयी जागरूकता रैली में शामिल जीएनएम कॉलेज की छात्राएं। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कोषांग ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। 'एक वोट शेखपुरा के नाम थीम पर शहर के जीएनएम कॉलेज की छात्राओं ने शहर में जागरूकता रैली निकाली। लोगों को बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लेने की अपील की गयी। स्वीप कोषांग की नोडल अधिकारी सरोज पासवान ने बताया कि सभी प्रखंडों में बाइक रैली निकालकर वोटरों को वोट देने की अपील की गई है। जबकि, स्कूलों में नाटक व गायन सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित कर बच्चों ...