पटना, नवम्बर 7 -- एम्स, पटना के सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा विभाग की ओर से भारतीय निवारक और सामाजिक चिकित्सा संघ तथा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के सहयोग से वन हेल्थ जागरूकता रैली का आयोजन एम्स परिसर में किया गया। कार्यक्रम वन हेल्थ डे के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। उद्घाटन एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक प्रो. (ब्रिग.) डॉ. राजू अग्रवाल की ओर से किया गया। रैली में संकाय सदस्यों, रेजिडेंट डॉक्टरों और इंटर्न छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगे पोस्टर और बैनर लेकर मानव, पशु और पर्यावरण स्वास्थ्य की एकजुटता का संदेश दिया। नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। रैली का उद्देश्य जनमानस में सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से रोगों की रोकथाम और सतत स्वास्थ्य संवर्धन के महत्व को प्रसारित करना था। प्रो. डॉ. संजय पांडे, डीन...