बलिया, जुलाई 7 -- बलिया, संवाददाता। 'एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान के प्रणेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी कार्यालयों पर कार्यक्रम का आयोजन कर जनसंघ के संस्थापक को नमन किया गया। इस क्रम में भाजपा बेरूआरबारी मंडल की ओर से एक उत्सव गृह में संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र पांडेय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का प्रसिद्ध कथन एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे का विचार देशभक्तों के लिए आज भी प्रेरणास्रोत बना हुआ है। संगोष्ठी में डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रहित में विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए उनके संघर्ष को स्मरण किया गया। इस मौके पर नितेश सिंह, प्रकाश उपाध्याय, राजेश सिंह, अप्पू सिंह, कुणाल सिंह, मनोज यादव, महिला मोर्चा के अध्यक्ष रेख...