अल्मोड़ा, जून 18 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने बुधवार को क्वारब का स्थलीय निरीक्षण किया। पहाड़ी के ऊपर और नीचे किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। एक माह में सुरक्षा दीवार का निर्माण करने, पहाड़ी के ट्रीटमेंट का कार्य जल्द शुरू करने आदि के निर्देश दिए। बुधवार को लोनिवि सचिव क्वारब पहुंचे। क्वारब में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। नदी से सड़क की ओर बनाई जा रही टीसीसी क्लैडिंग वॉल (सुरक्षा दीवार) की भी जानकारी ली। साथ ही पहाड़ी और सड़क की व्यवस्था की भी जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि बारिश से लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए कार्यों में तेजी लाएं। नदी से सड़क तक बनाई जा रही दीवार का कार्य एक माह में पूरा कर लें। साथ ही ऊपरी पहाड़ी के ट्रीटमेंट...