रुद्रपुर, मई 15 -- खटीमा, संवाददाता। हेमवती नन्दन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आओ हम सब योग करें अभियान के तहत बुधवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें डॉ. नवीन भट्ट और डॉ. धीरज बिनवाल, डॉ. मोनिका भैसोड़ा ने योग विभाग के छात्र-छात्राओं को आगामी एक माह के विशेष योग शिविर आयोजन की जानकारी दी। डॉ. भट्ट ने बताया कि 21 मई से 21 जून तक अपने-अपने गांवों में एक महीने का निशुल्क योग शिविर लगाएं। इन शिविरों का उद्देश्य आमजन को योग की महत्ता, लाभ और दैनिक जीवन में इसके प्रभाव के बारे में जागरूक करना है। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आह्वान पर यह अभियान शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य में जन-जन तक योग को पहुंचाना है। मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश है कि योग को हर व्यक्ति की दिनचर्या का हिस्सा...