नई दिल्ली। एएनआई, जुलाई 12 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें ओवरहेड वायर्स को अंडरग्राउंड बिजली नेटवर्क में बदलने की एक पायलट परियोजना भी शामिल है। सीएम ने जनता फ्लैट्स क्षेत्र में इस काम का उद्घाटन किया, जहां दिल्ली के मंत्री आशीष सूद भी मौजूद थे। सीएम रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य राजधानी को ओवरहेड तारों से मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा, "ओवरहेड तारों को अंडरग्राउंड करना दिल्ली के लिए एक पायलट परियोजना है। यह एक विजन और विचार है कि हमारी दिल्ली ओवरहेड तार मुक्त हो जाए। मुझे खुशी है कि इस परियोजना के माध्यम से सरकार दिल्ली के लोगों को एक नई सुविधा प्रदान करने के लिए काम कर रही है। एक समय आएगा जब दिल्ली में एक भी तार दिख...