नई दिल्ली, अगस्त 17 -- यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर पर रविवार तड़के सुबह कुछ लोगों ने गोलियां चलाईं। तीन अज्ञात बाइक सवारों ने एल्विश यादव के घर पर दो दर्जन से ज्यादा गोलियां बरसाईं। अब इस हमले को लेकर एल्विश यादव के पिता ने बयान दिया है। उन्होंने बताया कि जिस वक्त ये हमला हुआ वो सब सो रहे थे।एल्विश यादव के पिता का हमले पर बयान द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने कहा कि सुबह साढ़े पांच बजे और छह बजे के करीब मीडिया उनके घर के बाहर थी, और घर के सभी लोग उस वक्त सो रहे थे। उन्होंने कहा, "अंदाजन 25 से 30 गोलियां चली होंगी।"एल्विश यादव के पिता ने वीडियो में क्या देखा एल्विश यादव के पिता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में उन्होंने तीन लोगों को घर के बाहर देखा था। "एक अपनी बाइक के साथ खड...