जमुई, जून 6 -- अलीगंज, निज संवाददाता 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को अलीगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर "एक पेड़ मां के नाम " कार्यक्त्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत "जल-जीवन-हरियाली" अभियान के अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक भारती, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी असलम हुसैन, प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र सुमन ,एवम कई लोगो ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। तथा सभी लोगो ने संकल्प लिया कि हम अपने गांव एवम आसपास के लोगो को एक एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि वर्तमान समय मे बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हर व्यक्ति को कम-से-कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उ...