लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जल संकट आज हमारी सामूहिक चिंता का विषय बन चुका है। चेक डैम, तालाब और ब्लास्टकूप वर्षा जल को रोककर धीरे-धीरे उसे भूमि में समाहित होने देते हैं। यह केवल स्थानीय प्राथमिकता नहीं है बल्कि राष्ट्रीय आवश्यकता है। यह केवल पानी रोकने की व्यवस्था नहीं बल्कि समेकित जल प्रबंधन है, जो बड़े बांधों की तुलना में काफी किफायती है। उन्होंने निर्देशित किया कि 'एक पेड़ मां के नाम की तर्ज पर जनांदोलन बनाते हुए चेक डैम, तालाब और ब्लास्टकूप का निर्माण एवं जीर्णोद्धार कराएं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग (लघु सिंचाई) की बैठक में कहा कि प्रदेश के विभिन्न भागों में स्थानीय, बरसाती नदी व नालों में विभाग द्वारा 6,448 चेकडैमों का निर्माण किया जा चुका है। प्...