लखनऊ, अक्टूबर 4 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बरसात से पहले 1 अप्रैल से 15 जून तक कुम्हारों को तालाब से मुफ्त मिट्टी निकालने की छूट दी जाए, ताकि तालाब रिचार्ज के लिए तैयार हो सकें। बरसात के बाद इन्हें मत्स्य पालन और सिंघाड़ा उत्पादन के लिए उपयोग में लाकर बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि जल संकट आज हमारी सामूहिक चिंता का विषय बन चुका है। उन्होंने निर्देशित किया कि 'एक पेड़ मां के नाम की तर्ज पर जनांदोलन बनाते हुए चेक डैम, तालाब और ब्लास्टकूप का निर्माण एवं जीर्णोद्धार कराएं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग (लघु सिंचाई) की बैठक में कहा कि वर्षा जल संचयन और ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग की दिशा में प्रदेश सरकार लगातार कदम उठा रही है। चेक डैम, तालाब और ब्लास्टकूप वर्षा जल को रो...