नई दिल्ली, जून 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को 'एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि यह पहल न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि मां, मातृभूमि और प्रकृति के प्रति श्रद्धा और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक भी है। शालीमार बाग स्थित राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे अपनी मां और मातृभूमि के नाम पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की पर्यावरणीय स्थिति चिंताजनक है और पौधरोपण ही प्रदूषण के विरुद्ध सबसे प्रभावी हथियार है, इसलिए दिल्ली सरकार का लक्ष्य इस वर्ष 70 लाख से अधिक पौधे लगाने का है। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों, स्कूलों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्...