बिजनौर, जुलाई 5 -- बिजनौर। पर्यावरण संरक्षण को समर्पित 'एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में लगभग 70 पौधों का सामूहिक पौधारोपण किया गया। अभियान का नेतृत्व वन क्षेत्राधिकारी दुष्यंत सिंह ने किया। शनिवार को विद्यालय परिसर में बरगद, सहजन, जामुन, अमरूद, आम, आंवला, चाकरेशिया और पुत्रंजीवा जैसे विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। विद्यालय में पौधारोपण के साथ-साथ चित्रकला, निबंध लेखन और क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी दुष्यंत सिंह ने कहा, "हर पेड़ सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि हमारी अगली पीढ़ी की सांसों का सहारा है। जब हम एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाते हैं, तो वह प्रेम, सम्मान और प्रकृति की रक्षा का प्रतीक बन जाता है।" उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे न केवल पौधे लगाएं, बल्कि उनकी देखभाल ...