कोडरमा, अगस्त 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आश्रम रोड स्थित कौण्डिन्य पब्लिक स्कूल में "एक पेड़ माँ के नाम" के अंतर्गत विशेष पौधरोपण और पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के सीईओ ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार हर वर्ष विद्यार्थियों को पौधा देकर इस मुहिम से जोड़ता है। उन्होंने कहा "पेड़ लगाना और उनकी सुरक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। यदि हर परिवार एक पौधा अपने घर के आस-पास लगाए और उसका संरक्षण करे तो पर्यावरण संकट से काफी हद तक बचा जा सकता है।" इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए तथा सभी छात्र-छात्राओं को फलदार पौधे (आम, अमरुद, नींबू, जामुन आदि) वितरित किए गए। बच्चों को निर्देश दिया गया कि वे इन पौधों को अपनी माँ के नाम पर लगाएँ और उसके बड़े होने तक उसकी देखभाल करें। विद्यालय प्राच...