बेगुसराय, नवम्बर 20 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। मान्यता प्राप्त यूनियन के प्रतिनिधि के द्वारा सिमरिया, गढ़हरा, बरौनी में कार्यरत कर्मचारियों के बीच पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करने के लिए आगामी 25 नवंबर, 2025 को नई दिल्ली में होने वाली ऐतिहासिक पेंशन संघर्ष महारैली में शामिल होने की अपील करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया गया। यूनियन के गढ़हरा शाखा सचिव कृष्णकान्त ने कहा कि सरकार ने पहले कहा कि एनपीएस अच्छा है, अब 20 साल बाद कह रहा है कि यूपीएस अच्छा है, इससे सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियां उजागर हुई हैं। जन जागरूकता अभियान पूरे देश भर में चलाया जा रहा है। जन जागरूकता अभियान में रेल क्षेत्र के सभी विभागों में पहुंचकर कर्मचारियों से 25 नवंबर को दिल्ली पहुंचने की अपील की जा रही है। जन जागरूकता के दौरान केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों ...