नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- 'एक देश, एक चुनाव' विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति समाज के कई समूहों, बुद्धिजीवियों और विषय विशेषज्ञों से इस विषय पर चर्चा कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को देश के कुछ मशहूर अर्थशास्त्रियों ने जेपीसी की बैठक में अपनी राय रखी लेकिन वे सभी बंटे नजर आए। जेपीसी की इस बैठक में 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया, अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला और योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया जैसे विशेषज्ञ शामिल हुए। अरविंद पनगढ़िया ने जहां संयुक्त संसदीय समिति के सामने देश भर में एक साथ चुनाव कराने के विचार का समर्थन किया, वहीं योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया आम और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के आर्थिक लाभों से सहमत नहीं दिखे बल्कि वह इस मुद्दे पर तर्कों से नाखुश थे।ONOE के पक्ष में प...