नई दिल्ली, फरवरी 21 -- संसद की संयुक्त समिति की ओर से 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर 2 विधेयकों की जांच जारी है। इस बीच, सत्तारूढ़ भाजपा ने एक साथ चुनाव कराने को लेकर देश भर अभियान शुरू कर किया है जिसका मकसद इसके पक्ष में जनभावना हासिल करना है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में दिल्ली में भाजपा नेताओं की बीते महीने बैठक हुई थी, जहां पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम पर चर्चा हुई। यह तय किया गया कि विभिन्न सामाजिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, शिक्षाविदों, वकीलों और व्यापारिक समूहों से बातचीत की जाएगी। संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें भाषण देने के लिए बीजेपी नेताओं जाएंगे। इतना ही नहीं, आम लोगों से इस पर अपनी राय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी भेजने की अपील की जाएगी। यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव को लेकर BJP का संकल्प पत्र तैयार, C...