नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। हर्षवर्धन ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। 'एक दीवाने की दीवानियत' फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों के शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म में हर्षवर्धन की एक्टिंग देखकर लोगों ने शाहरुख खान से उनकी तुलना करना शुरू कर दिया। ऐसे में अब हर्षवर्धन ने लोगों से अपील की है कि वे उनकी तुलना बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से न करें। साथ ही उन्होंने किंग खान को भगवान कहा है।शाहरुख से तुलना पर बोले हर्षवर्धन दरअसल, हर्षवर्धन राणे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस स्टोरी में हर्षवर्धन और शाहरुख खान की तस्वीर है। इस पोस्ट में हर्षवर्धन ने कहा, 'शाहरुख खान भगवान हैं और मै...