नई दिल्ली, अगस्त 1 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के बाद भारत सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने इस फैसले को संज्ञान में लिया है और इस पर अध्ययन व समीक्षा की जा रही है। हालांकि ट्रंप द्वारा पाकिस्तान को लेकर की गई टिप्पणी पर भारत ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। एक दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की और कहा है कि अमेरिका "विशाल तेल भंडार" विकसित करने के लिए पाकिस्तान के साथ काम करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर यह भी सवाल उठाया कि क्या पाकिस्तान "कभी" भारत को तेल बेच सकता है। ट्रंप ने बुधवार को 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट में कहा, "हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत अमेरिका पाकिस्तान के विशाल ...