सिवनी, जुलाई 15 -- मध्य प्रदेश के सिवनी के एक नेता जी के गड्डा में गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। है। यहां डॉ प्रफुल्ल श्रीवास्तव मंदिर निर्माण के लिए श्रमदान करते हुए फोटो खिचा रहे थे। फोटो अच्छी नहीं आई तो नेता जी ने कहा, 'एक तसला और फोटो नहीं आई'। मगर, दूसरा तसला हाथ में लेकर फोटो खिचाने को हुए कि पैरों के नीचे की ईंट फिसली और सीधा गड्डे में जा गिरे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। डॉ प्रफुल्ल जाने माने डॉक्टर और समाजसेवी हैं। उन्होंने मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देते हुए फोटो-वीडियो खिचवाए, लेकिन बेहतर तस्वीर खिचाने के चक्कर में डॉक्टर साहब हादसे का शिकार हो गए। दरअसल तसला में सीमेंट वाला मसाला था, जिसे गड्डे यानी नीव में भरना था। डॉ साहब ने एक तसला सीमेंट गड्डे में डाली, तभी आवाज आई कि फोट...