लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। 'एक चतुर नार फिल्म में शादीशुदा महिला का संघर्ष दिखाया गया है। लखनऊ में फिल्म प्रमोशन कर रही हूं। फिल्म की शूटिंग भी यहीं हुई है। यह शहर बेहद पसंद है। यहां की ऐतिहासिक इमारतें और लजीज खाना दिल के बहुत करीब है। जब भी लखनऊ आती हूं तो यहां के अलग-अलग डिश ट्राई करती हूं। यहां के चिकन कुर्ते भी काफी पसंद हैं। शहर में फिल्म की शूटिंग करना और यहां आना हमेशा खास रहता है। यह बातें बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला ने कहीं। वह शुक्रवार को हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर आयोजित फिल्म के प्रोमोशन के लिए लखनऊ पहुंची थीं। इस दौरान उनके साथ फिल्म निर्देशक उमेश शुक्ला, अभिनेता अनिल रस्तोगी मौजूद रहे। 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'एक चतुर नार में दिव्या के साथ एक्टर नील नितिन मुकेश मुख्य भ...