नई दिल्ली, फरवरी 6 -- 7 फरवरी यानी रोज डे और इसके साथ ही प्यार के हफ्ते की शुरुआत हो जाएगी। वैलेंटाइन वीक में प्रेमी जोड़े अपनी फीलिंग्स का इजहार गुलाब देकर जरूर करते हैं। तो अपने इजहार-ए-इश्क के लिए गुलाब के साथ ही इन प्यारभरी गुलाबी शायरियों को भी अपने पार्टनर को जरूर भेज दें। जिसे पढ़कर वो जरूर इंप्रेस हो जाएगी।Happy Rose Day Shayari 1)गुलाब की तरह तेरी हर बात प्यारी लगे, तेरी हंसी मेरी दुनिया से न्यारी लगे। हर सुबह जब तेरा दीदार हो जाए, मेरी जिंदगी को जन्नत की सवारी लगे।Happy Rose Day 2)गुलाब जैसा नाज़ुक एहसास हो तुम, खुशबू सा महकता जज़्बात हो तुम। रोज़ डे पर देता हूँ तुझे यह गुलाब, क्योंकि मेरे दिल की हर बात हो तुम।Happy Rose Day 3)हर फूल की खुशबू तेरे नाम कर दूं, हर लम्हा तुझ पर कुर्बान कर दूं। बस यही दुआ है इस रोज़ डे पर, तुझे खुद ...