अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र में हार्डवेयर कारोबारी के गोदाम से पांच लाख रुपये से भरे बैग चोरी की घटना का सोमवार को पुलिस ने खुलासा करते दो लोगों को दबोच लिया। इनमें एक गोदाम का नौकर शामिल है, जिसने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। इनमें एक को अपनी बहन की शादी करनी थी तो दूसरा पत्नी से मुकदमा लड़ते हुए कर्ज में कर्ज में डूब गया था। इनके पास से चोरी के बैग समेत 4.49 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। यह घटना सात अगस्त को हुई थी। दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र के सेक्टर 11 निवासी संजीव अरोरा का तमोलीपाड़ा सनातन धर्म मंदिर वाली गली में ताले का गोदाम है। वह रक्षाबंधन पर कारीगारों का पेमेंट करने के लिए आए थे। सुबह करीब नौ बजे कार से एक मित्र के साथ अचलताल पर पहुंचे। वहां कार खड़ी करके पैदल गोदाम पर आए। कारीगर म...