नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- दिल्ली में एक शोरूम मालिक को रंगदारी के लिए धमकी देने का मामला सामने आया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने गुरुवार को बताया कि वसूली के लिए यह धमकी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद स्थित एक शोरूम मालिक को दी गई और इस दौरान उनसे एक करोड़ रुपए की राशि मांगी गई। वसूली के लिए उनकी दुकान पर कागज का एक पर्चा चिपकाया गया था। जिसके बाद शोरूम मालिक ने इस बारे में पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। शोरूम मालिक ने 20 सितंबर को पुलिस को बताया कि उसकी दुकान पर कागज की एक पर्चा चिपकाया गया है जिसमें किसी ने उसे एक करोड़ रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस धमकी भरे नोट पर लिखा था, 'एक करोड़ रुपए दे दो नहीं तो जान से मार देंगे।' मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने बताया कि यह नोट म...