नई दिल्ली, जून 23 -- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एकल माताओं के बच्चों को ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए नियमों में संशोधन करने संबंधी याचिका को 'महत्वपूर्ण बताया। जस्टिस के. वी. विश्वनाथन और एन. कोटिस्वर सिंह की पीठ ने कहा कि इस मामले में विस्तृत सुनवाई की जरूरत है। पीठ ने कहा कि मौजूदा रिट याचिका एकल माताओं के बच्चों को ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करने के बारे में एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाती है, जिसमें मां ओबीसी से संबंधित है। केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने कहा कि उन्होंने याचिका पर अपना जवाबी हलफनामा दायर किया है। शीर्ष अदालत ने दिल्ली की एक महिला द्वारा दायर याचिका पर केंद्र और दिल्ली सरकार से नोटिस जारी किया। पीठ ने सोमवार को इसे एक महत्वपूर्ण मुद्दा बताया और कहा कि इस पर सुनवाई होनी चाहिए। केंद्र के वकील ने कहा कि इस मुद्दे पर...