संभल, जनवरी 21 -- संभल। कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सीडीओ ने एलडीएम ललित राय से योजना के अंतर्गत कुल प्राप्त आवेदनों, विभिन्न बैंकों एवं शाखाओं में लंबित ऋण मामलों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने सभी संबंधित बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देशित किया कि पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी न हो। मुख्य विकास अधिकारी ने योजना से जुड़े वेंडर्स से भी प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शासन की फ्लैगशिप योजना है, जिसे सभी विभाग गंभीरता से लें और पात्र लाभार्थियों तक इसका लाभ पहुंचाना सुनिश्चित कर...