नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर एक बार फिर से निशाना साधा है। उन्होंने भारत की आर्थिक स्थिरता और अनुमानित विकास की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का भविष्य सुरक्षित है। वहीं उन्होंने पाकिस्तान के भविष्य को लेकर कहा कि उस देश का क्या होगा वह केवल ऊपरवाला ही जानता है, उसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता। पूर्व विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर की नई किताब के विमोचन के लिए पहुंचे रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की राह पर है। उन्होंने कहा, "वर्तमान में, भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। भारत 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। आईएमएफ की औसत विकास दर के अनुसार, भारत 2038 तक क्रय शक्ति समता (पीपीपी) के मामले में दुनिया की दूसरी सब...