नई दिल्ली, मई 20 -- साउथ की स्टार एक्ट्रेस अमाला पॉल साल 2023 में जगत देसाई के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं और 2024 में उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। यह वो वक्त था जब अमाला काफी मुश्किल दौर से गुजर रही थीं और नहीं समझ पा रही थीं कि उन्हें अपनी जिंदगी के साथ क्या करना है। लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी ने उन्हें अपनी जिंदगी में सही रास्ता चुनने और चीजें तय करने में काफी मदद की।अमाला ने बताया मैं उस वक्त प्रेग्नेंट हो गई जब... अमाला ने JWF बिंज के साथ बातचीत में बताया, "मैं उस वक्त प्रेग्नेंट हो गई जब मुझे समझ नहीं आ रहा था कि अपनी जिंदगी के साथ आगे क्या करना है। लेकिन उस तजुर्बे ने मुझे एक तरह की दिशा दी और एक बेहतर इंसान बनाया। जिंदगी में हर चीज उस नन्हीं सी जान के बारे में हो गई थी जो मेरे भीतर पल रही थी। मुझे समझ ही नहीं आया कि मेरे...