नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की गिरफ्तारी से इस स्वयंभू बाबा के पीड़ितों और उनके दोस्तों को राहत मिली है। लेकिन, कैंपस में अभी भी डर का माहौल है। चूंकि आरोपी के संबंध उच्च स्तर के लोगों से है, इसलिए डर है कि वह छूटने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकता है। पीड़िता के एक दोस्त ने कहा कि उसे जिंदगी भर जेल में ही रहना चाहिए। पीड़िताओं में से एक के एक करीबी दोस्त ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि यह सफर अभी आधा ही पूरा हुआ है। हम जानते हैं कि न्याय सिर्फ गिरफ्तारी से नहीं होता, बल्कि मामले को अंत तक ले जाने से होता है। 2016 में चैतन्यानंद के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाली पीड़िता के दोस्त ने बताया कि उसने सरस्वती पर अपने कार्यालय में छेड़छाड़ और उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जब उसने विरोध किया तो चैतन्यानंद ने उसे धमकाया। ...