नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो में फराह खान और अनन्या पांडे मेहमान बनकर पहुंचीं। दोनों ने इस दौरान मजेदार किस्से शेयर किए। अनन्या पांडे ने बताया कि फराह खान के पास उनके पिता चंकी पांडे की एक टी-शर्ट है। ये सुनते ही ट्विंकल खन्ना हैरान रह गईं और उन्होंने फराह खान से पूछा कि क्या वो चंकी पांडे की टी-शर्ट रात में सूंघती हैं। इसके बाद अनन्या पांडे ने इस टी-शर्ट का मजेदार किस्सा सुनाया।चंकी पांडे के घर गिर गई थीं फराह खान अनन्या पांडे ने बताया कि एक बार फराह खान उनके घर आई थीं। फराह खान किसी से फोन पर बात कर रही थीं। अनन्या ने बताया कि उस वक्त उनका डॉग बहुत बीमार था। वो उस वक्त सही से देख भी नहीं पा रहा था तो वो जगह-जगह पेशाब कर रहा था। फराह खान का पैर उसपर पड़ा और वो जमीन पर गिर गईं।फराह ने ली थी चंकी पांडे की टी-शर्ट...