मेहसाणा, जुलाई 22 -- कहा जाता है कि सफलता मिलने के बाद लोग अक्सर बदल जाते हैं और वक्त के साथ संघर्ष के दिनों में उनका साथ देने वाले लोगों व चीजों को अक्सर भूल जाते हैं। हालांकि गुजरात के मेहसाणा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इस बात को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया है। यहां पर एक प्रसिद्ध गायक ने संघर्ष के दिनों के अपने साथी रहे बजाज स्कूटर को अनोखे अंदाज में विदाई देते हुए उसकी यादों को हमेशा के लिए अपने पास संजोकर रख लिया है। जिले के खेरालु गांव में हाल ही में एक स्मारक बनाया गया है, जो इसी पुराने स्कूटर के लिए बनाया गया है। इस स्मारक को फेमस गुजराती सिंगर जिग्नेश कविराज बारोट ने बनवाया है, उनके परिवार का कहना है कि इस स्कूटर जिसने जिंदगी भर हमारी सेवा की, हम उसे कबाड़ में बेचने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। गायक ने इस बारे में सोश...