नई दिल्ली, अगस्त 24 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने अपने करियर के दौरान झेले गए हैरासमेंट के बारे में खुलकर बताया कि कैसे मुंबई के डोम्बिवली में और जयपुर में भी उन्होंने कुछ ऐसा झेला जो वह कभी नहीं भुला पाती हैं। डेजी शाह ने हटरफ्लाई के साथ बातचीत में कहा, "डोम्बिवली में मेरे साथ एक घटना हुई थी जब मैं फुटपाथ पर चल रही थी और एक शख्स मेरे पीछे चल रहा था। और उसने सच में मुझे बहुत गंदी तरह से छुआ। और जब तक मैं पीछे मुड़ी, मैं समझ ही नहीं सकी कि वो कौन था, क्योंकि उस जगह पर काफी भीड़ थी।"जयपुर में पीछे से की थी छूने की कोशिश डेजी शाह ने बताया कि उस वक्त वह रिएक्ट नहीं कर सकीं क्योंकि भीड़ की वजह से वो समझ ही नहीं सकीं कि उनसे साथ ऐसी हरकत करने वाला कौन था, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जयपुर में हुई एक घटना के बारे में भी बताया कि जब उन्होंने इस ...