गुरुग्राम, जुलाई 13 -- 10 जुलाई का दिन भारतीय टेनिस इतिहास के लिए एक मनहूस दिन की तरह आया। इस दिन एक उभरती टेनिस खिलाड़ी को समाज के तानों और पिता की हैवानियत ने मार डाला। गुरुग्राम में राधिका यादव नाम की टेनिस खिलाड़ी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। अब राधिका की एक दोस्त ने और खिलाड़ी सामने आई हैं। उन्होंने राधिका और उनके घरवालों के बारे में बहुत कुछ बताया है। उन्होंने जो बताया वो इस बात की ओर इशारा करता है कि राधिका के पिता उनपर बहुत ज्यादा निगरानी रखते थे। View this post on Instagram A post shared by Himaanshika Singh Rajput (@himaanshika)

उसको घर पर घुटन होती थी: हिमांशिका सिंह राजपूत राधिका यादव की हत्या के बाद उनकी दोस्त और खिलाड़ी हिमांशिका सिंह ने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाया है। हिमांशिका न...