नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- बिग बॉस 19 के घर में नीलम गिरी और शहबाज के बीच बहन-भाई का रिश्ता है। दोनों को अक्सर साथ में मस्ती करते और एक दूसरे की टांग खींचते देखा जाता है। अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में शहबाज और नीलम गिरी को अमाल मलिक के बारे में बात करते देखा गया। इसी बातचीत के दौरान शहबाज नीलम को गोल्ड डिगर बुलाते नजर आए। वो कुनिका से भी इस बारे में बात करते नजर आए।नीलम ने गिनाईं अमाल की खूबियां नीलम गिरी और शहबाज बेड पर लेटकर अमाल मलिक के बारे में बात कर रहे होते हैं। वहीं, अमाल बाहर अशनूर के साथ बैठे होते हैं। शहबाज नीलम से पूछते हैं कि उन्हें अमाल के बारे में क्या पसंद है। इसपर नीलम कहती हैं कि वो गाता अच्छा और उसके पास करोड़ों हैं। फिर नीलम कहती हैं कि उनके साथ अनु मलिक, डब्बू मलिक जैसे बड़े नाम भी जुड़े हैं। नीलम और शहबाज की मजेदार बातचीत ...