नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- बैड्स ऑफ बॉलीवुड पिछले हफ्ते रिलीज हुआ है। आर्यन खान की इस वेब सीरीज को खूब प्यार मिल रहा है। राघव जुयाल, लक्ष्य लालवानी, मनोज पाहवा, मोना सिंह, आन्या जैसे कलाकार इस सीरीज में नजर आए हैं। इस सीरीज के रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर सीरीज की क्लिप्स और आर्यन खान के बारे में बाते हो रही हैं। अब राघव जुयाल ने आर्यन खान के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें गलतफहमी थी कि आर्यन खान इंग्लिश में बात करते होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। राघव ने कहा कि वो दिल्लीवाला है। आर्यन खान के बारे में राघव को थी गलतफहमी स्क्रीन से खास बातचीत में आर्यन खान के बारे में बात करते हुए राघव जुयाल ने कहा, "मुझे गलतफहमी थी कि आर्यन भाई बाकियों की तरह बांद्रा में जो इंग्लिश बोलते हैं, वो भी वैसे ही इंग्लिश बोलता होगा। लेकिन ऐसा नहीं है।"...