नई दिल्ली, मई 28 -- साल 2008 में फिल्म फैशन रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा और अर्जन बाजवा जैसे कलाकार नजर आए थे। हाल ही में अर्जन बाजवा ने एक इंटरव्यू में कंगना रनौत के बारे में बात की। अर्जन से पूछा गया कि क्या कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा के बीच राइवलरी थी? इसपर अर्जन ने पूछा शूट के टाइम पर? नहीं, राइवलरी क्यों होगी यार। इसके बाद अर्जन ने कंगना रनौत की तारीफ की। अर्जन ने की कंगना रनौत की तारीफ सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में अर्जन ने कंगना के बारे में बात की। अर्जन से पूछा गया कि कंगना की कौन सी विचारधारा से वो रिलेट करते हैं? अर्जन ने कहा, "नेवर गिप अप।" इसके बाद अर्जन ने एक्ट्रेस की जर्नी की तारीफ की। उन्होंने इस चीज की तारीफ की कि कैसे एक लड़की बीना बैकअप के इंडस्ट्री में आई और अपनी जगह बनाई। अर्जन ने की ...