अल्मोड़ा, मई 30 -- अंकिता हत्याकांड में कोटद्वार की अपर सत्र न्यायालय की ओर से सुनाए गए फैसले का उपपा ने स्वागत किया है। तंज कसते हुए कहा कि सरकार वीआईपी को बचाने में जुटी रही। अफसोस जताया कि हत्याकांड का सबसे बड़ा दोषी वीआईपी आज भी खुले में घूम रहा है। केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ जिस तरह का दुर्व्यवहार, जघन्य हत्याकांड के मामले सामने आ रहे हैं। इन मामलों ने उत्तराखंड को शर्मसार किया है। इससे ज्यादा शर्मसार सरकार के रवैए ने किया है। सरकार के रवैये ने जनता को निराश किया है। विधायक ने सबूत मिटाने के लिए बुलडोजर चलाया। वीआईपी को बचाने के लिए सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय तक पैरवी की। यह एक गंभीर चिंता का विषय है। इससे उत्तराखंड व पूरा देश अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि उत्तराखं...