नई दिल्ली, मई 26 -- अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपनी देशभक्ति दिखाते हुए भारत की उपलब्धियों पर गर्व जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर खुशी जाहिर की है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए अग्निवीरों को भी सलाम किया है।'भारत माता की जय' अमिताभ ने अग्निवीरों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "अग्निवीर जिंदाबाद। भारत माता की जय!! जय हिंद।" इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा, "भारत अब अमेरिका, चीन और जर्मनी के बाद चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। लगभग 2.5 से 3 साल में हम तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।"उन्होंने आगे जीडीपी के आंकड़े भी साझा किए - -अमेरिका: $30.51 ट्रिलियन -चीन: $19.23 ट्रिलियन -जर्मनी: $...