नई दिल्ली, जुलाई 30 -- एक वक्त था जब बॉलीवुड डायरेक्टर राजीव राय और संजय दत्त के बीच बहुत गहरी दोस्ती हुआ करती थी, लेकिन बाद में कुछ समस्याओं के चलते संजय दत्त और राजीव की दोस्ती में दरार आ गई। राजीव को युद्ध और मोहरा जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। युद्ध राजीव ने पहले संजय दत्त के साथ शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने संजय को फिल्म से हटा दिया और अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ संग फिल्म दोबारा शूट की। राजीव राय ने दावा किया कि उन्होंने ही संजय दत्त के पिता को बताया था कि संजय दत्त को रिहैब की जरूरत है। संजय के साथ शूट हो चुकी थीं 14 रील्स सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में राजीव राय ने संजय संग अपनी दोस्ती और फिर दोस्ती में आई दरार के बारे में बात की। राजीव ने बताया, "युद्ध में संदय दत्त थे, मैंने 14 रील्स उनके साथ शूट कर ली थीं। वो म...