नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप कई मौकों पर सलमान खान और उनके परिवार को लेकर तरह-तरह के दावा कर चुके हैं। अभिनव कश्यप को दबंग डायरेक्ट करने के लिए जाना जाता है। अब अभिनव कश्यप ने दावा किया है कि अरबाज खान नहीं चाहते थे कि मलाइका अरोड़ मुन्नी बदनाम गाने पर डांस करें। उन्होंने कहा कि उन लोगों को चिंता थी कि ये अश्लील लगेगा क्योंकि वो एक रॉन्ची आइटम सॉन्ग था।अरबाज नहीं चाहते थे कि मलाइका करें मुन्नी बदनाम पर डांस बॉलीवुड ठिकाना से खास बातचीत में अभिनव कश्यप ने कहा, "वो लोग मलाइका के इस गाने (मुन्नी बदनाम) पर डांस करने से असहज थे। उन्हें चिंता था कि ये अश्लील लगेगा क्योंकि वो एक रॉन्ची नंबर है। लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि मलाइका ने आइटम सॉन्ग्स में अपनी पहचान खुद बनाई है, जैसे की उनकी स्टेप सास हेलन की थी। उन्हें गाने में...