नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- कश्मीर घाटी में बसे पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सन्न है। देशभर से लोग सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस मामले को लेकर बात कर रहे हैं। अब उरी डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर आदित्य धर ने भी इस हमले को लेकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की है। उन्होंने लिखा- उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर।उरी के डायरेक्टर ने पहलगाम हमले पर क्या बोला उरी डायरेक्टर ने इंस्टा पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा- उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर। आदित्य ने जो लिखा ये उनकी फिल्म उरी का डायलोग है। फिल्म में विकी कौशल बोलते नजर आते हैं कि उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर। वहीं, उनकी पत्नी यामी गौतम ने हैशटैग पहलगाम अटैक के साथ लिखा- दिल टूट गया।साल 2019 में रि...