नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' ने पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया था। एसएस राजामौली 'बाहुबली' की कहानी, इसके वीएफएक्स और गाने सभी हिट थे। फिल्म के सभी कलाकार ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से जान डाल दी थी। लेकिन सबसे ज्यादा फिल्म में "शिवगामी" के रोल को पसंद किया गया, जिसे साउथ एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने निभाया था। लेकिन ये बात किसी से छुपी नहीं किया राजामौली की 'बाहुबली' में ये रोल पहले राम्या नहीं श्रीदेवी निभाने वाली थीं। लेकिन राजामौली ने बाद में दावा किया था कि श्रीदेवी कई ऐसी महंगी चीजों की डिमांड करी जिसके चलते वो उन्हें फिल्म में नहीं ले सके। ऐसे में अब बोनी कपूर ने श्रीदेवी द्वारा फिल्म को मना करने की असली वजह बताई है।पहले जानते हैं क्या था वो विवाद दरअसल, उस वक्त श्रीदेवी के 'बाहुबली' में न लेने को लेकर एसएस र...