नई दिल्ली, जुलाई 27 -- 'इंडिया आउट' का नारा देने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अब भारत के ही गुणगान गाने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद मुइज्जू ने कहा कि भारत उन देशों में से है जो कि मालदीव का पर्यटन बढ़ाने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि वह भारत के साथ फ्री ट्रेड अग्रीमेंट को लेकर भी आशान्वित हैं। उन्होंने कहा, हमने FTA को लेकर बातचीत शुरू कर दी है और जल्द ही इसपर निर्णय भी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में दोनों ही देश एक दूसरे के अहम सहयोगी साबित होंगे। मुइज्जू ने कहा, हमने देखा है कि भारत ने कैसे मालदीव की मदद की है और आगे भी हम अच्छे सहयोगी बने रहेंगे। मुइज्जू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा के बाद मालदीव का पर्यटन और बढ़ जाएगा। इसके अलावा हमारा पीपल टु पीपल कनेक्श...