नई दिल्ली, अगस्त 12 -- महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और बीसीसीआई की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि घरेलू क्रिकेट में गिल का खेलना अन्य खिलाड़ियों के लिए 'अच्छा संकेत' देगा। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश दौरा स्थगित होने के बाद इस महीने भारतीय टीम को वाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका नहीं भेजने के लिए बीसीसीआई की भी तारीफ की है। गावस्कर ने स्पोर्टस्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'यह अच्छा है। बांग्लादेश का दौरा अगले साल तक के लिए स्थगित होने के बाद बीसीसीआई टीम को वाइट बॉल सीरीज के लिए इस महीने श्रीलंका भेजे जाने के दबाव में नहीं आया। ऐसा करके बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता दी है क्योंकि अब सभी नहीं तो ज्यादातर बड़े खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।' उन्होंने लिखा, ...