नई दिल्ली, जुलाई 10 -- उदयपुर फाइल्स के निर्माताओं को झटका लगा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। उदयपुर फाइल्स 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। रिलीज से एक दिन पहले ही हाई कोर्ट ने फिलहाल के लिए इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। रोक लगाते हुए मुख्य न्यायधीश डीके उपाध्याय और जस्टिस अनीश दयाल ने याचिकाकर्ताओं को केंद्र का रुख करने के लिए दो दिन का समय दिया है।क्या बोले याचिकाकर्ता बता दें कि उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड की घटना पर आधारित यह फिल्म बनाई गई है। इस मामले में आरोपियों ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा कि इस फिल्म की रिलीज के बाद उनके केस की निष्पक्ष सुनवाई की संभावना खतरे में पड़ सकती है। इस मामले पर कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने केंद्र से मिलने वाले उपायों का इस्तेमाल नहीं किया है। जस्टिस ...