समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- पूसा। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि,पूसा के कुलपति डॉ. पीएस पाण्डेय ने कहा कि किसानों की जरूरत के अनुरूप विवि शोध की दिशा निर्धारित करती है। यह बैठक इसी कड़ी का हिस्सा है। जिसमें किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखकर शोध व तकनीकी विकास का रोडमैप तैयार किया जा सके। वे सोमवार को विवि के विद्यापति सभागार में राज्य के विभिन्न जिलों से आये चयनित प्रगतिशील कृषक, कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों व विवि के वैज्ञानिकों को संबोधित कर रहे थे। मौका था विवि के प्रसार शिक्षा निदेशालय के तत्वाधान में आयोजित क्षेत्रीय अनुसंधान एवं प्रसार सलाहकार समिति की बैठक का। करीब 4 घंटे तक चले मैराथन बैठक के अध्यक्षीय संबोधन में वीसी ने कहा कि कृषि क्षेत्र के विकास गति में बिहार अग्रणी है। उन्होंने गुणवत्तायुक्त बीज में राज्य को आत्मनि...